Varanasi District Jail : बनारस, जिला जेल में एक बंदी की मौत पर बवाल

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, वाराणसी


वाराणसी के जिला जेल में शुक्रवार की सुबह एक बंदी की मौत के बाद कैदियों ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना प्राप्त होने पर कमिश्नरेट पुलिस के 10 थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। सीसीटीवी फुटेज से हंगामा करने वाले बंदियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।


वाराणसी जिला कारागार में बंदी राजेश यादव को दिल का दौरा पड़ा तो जेल के डॉक्टर ने मंडलीय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बंदी राजेश की मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही जेल में बंदी आक्रोशित हो गए और लापरवाही का आरोप लगाकर तोड़फोड़ करने लगे।


बनारस कमिश्नरेट पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण किया।

Post a Comment

0 Comments