IIT Kanpur Joins Hands with Nepal's Tribhuvan University for Academic Collaboration : आईआईटी (IIT) कानपुर ने नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक सहयोग के लिए मिलाया हाथ

0

  • आईआईटी कानपुर (IITK) के निदेशक की मौजूदगी में डीन आफ इंटरनेशनल रिलेशन और टीयू के इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग के डीन ने किए हस्ताक्षर

 


 प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने शैक्षणिक सहयोग और रिसर्च (अनुसंधान) के लिए नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय (टीयू), इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (आईओई) के साथ साथ मिलाया है। इसके लिए आईआईटी कानपुर (IITK) के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर की उपस्थिति में आईआईटी कानपुर के डीन आफ इंटरनेशनल रिलेशन प्रो. योगेश जोशी और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. शशिधर जोशी ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय आईआईटी कानपुर और त्रिभुवन विश्वविद्यालय का आपसी सहयोग का लंबा इतिहास रहा है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य साझेदारी को और मजबूत बनाना है।



सादे समारोह में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर त्रिभुवन विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान आयोजित किया गया, जिसमें आईआईटी कानपुर के वाइस डीन प्रो. सुशील बी बजराचार्य, त्रिभुवन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार

 प्रो. पेशल दहल, प्रो. त्रिरत्न बजराचार्य, प्रो. भोला घिमिरे और प्रो. इंद्र आचार्य शामिल रहे।  

 


दोनों संस्थान के बीच ओएमयू


आईआईटी कानपुर, आईओई फैकल्टी और शोधकर्ताओं के बीच मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया है। उसके मुताबिक फैकल्टी का आदान-प्रदान, छात्रों के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान और विज्ञान, इंजीनियरिंग और मानविकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाली संयुक्त गतिविधियों में सहयोग करेंगे।



आईआईटी कानपुर परिसर में प्रतिनिधिमंडल को संस्थान की सुविधाओं के दौरे पर भी ले जाया गया। प्रतिनिधियों ने सेंटर फॉर एनर्जी रेगुलेशन, पर्यावरण विज्ञान भवन (थर्मल स्टोरेज और एयर कंडीशनिंग सुविधाएं) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। उन्हें आईआईटी कानपुर में हवाई पट्टी और फ्लाइट लैब सुविधाएं भी दिखाई गईं।

 

आईआईटी कानपुर और त्रिभुवन विश्वविद्यालय दोनों एक उपयोगी साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं और अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top