Kanpur News : कानपुर के उर्सला अस्पताल मरीज बन पहुंचे डीएम, डॉक्टर के आने का समय पूछने पर सफाईकर्मी ने कहा चुपचाप बैठे रहो


  • अस्पताल में अराजकता और उर्सला निदेशक समेत डाक्टरों के समय से न आने पर स्पष्टीकरण मांगा




प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


जिलाधकारी विशाख जी मंगलवार सुबह आठ बजे 

आम मरीज की तरह उर्सला अस्पताल की ओपीडी पहुंच गए। सामान्य मरीजों की तरह उन्होंने अपना पर्चा बनवाया और डॉक्टर के कक्ष में दिखाने के लिए पहुंच गए। कुछ देर कक्ष के बाहर बैठे रहे। उसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारी से डॉक्टर के आने के समय के बारे में पूछा तो वह बोला चुपचाप बैठे रहो।


डीएम डॉक्टर के कक्ष के बाहर बैठे रहे, लेकिन सुबह 08.45 बजे तक कोई भी डॉक्टर अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर  नहीं आए। डीएम सुबह आठ बजे से 08.45 बजे तक ओपीडी में विभिन्न विभागों का जायजा लेते रहे। कई विभागों के बाहर मरीजों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।


मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए 04 काउंटरों में से 02 काउंटर ही चल रहे थे। साफ-सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं थी। 

डीएम विशाख जी ने उर्सला अस्पताल की निदेशक डॉ. किरन सचान से मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। ओपीडी में जिन-जिन डॉक्टरों की ड्यूटी थी, समय से नहीं आने वाले डॉक्टरों से स्पष्टीकरण लेकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी सुधारने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments