Gurdwara Alambagh Lucknow : गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर कीर्तन समागम एवं करोना वारियर्स का सम्मान

0

  • प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर कीर्तन समागम एवं करोना वारियर्स सम्मान समारोह 
  • गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर समर्पित कीर्तन समागम एवं करोना वारियर्स सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


करोना महामारी काल में जब लोग एक दूसरे से मिलने में कतरा रहे थे। उस कठिन वक्त में सिख समुदाय के लोग बेखौफ होकर तन-मन-धन से आमजन की सेवा में समर्पित रहे। चिकित्सकीय प्रबंध से लेकर आक्सीजन कन्संट्रेटर और आक्सीजन लंगर भी चलाते रहे। यही नहीं, जरूरतमंदों के लिए खाने का भी बंदोबस्त भी करते रहे। यह बातें गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर समर्पित कीर्तन समागम एवं करोना वारियर्स सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने अपनी मां उषा अवस्थी को केन्दीय सिंह सभा लखनऊ, गुरुद्वारा आलमबाग में सम्मानित करते हुए कहीं।




करोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए मुख्य रूप से लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ‘अध्यक्ष दिल्ली गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहीं।

प्रधान निर्मल सिंह ने अवनीश अवस्थी एवं सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा का स्वागत कर सम्मािनत किया।


मनजिन्दर सिंह सिरसा एवं अवनीश अवस्थी ने कानपुर गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह लार्ड, धर्म वीर बग्गा ‘टाण्डा’, अवतार सिंह छाबडा, विनोद रात्रा, सर्वजीत सिंह, जतिन्दर वालिया, अरविन्दर सिंह कोहली, संजी यादव ‘टेक्नोकेयर’, मजीत सिंह तलवार, रतपाल सिंह गोल्डी, संदीप आनन्द, गौरव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, मन्दीप बजाज, मोनिका चड्ढा, भूपिन्दर सिंह तलवार, लोकेश त्रिपाठी, नीरज गुप्ता समेत 100 लोगों को सम्मानित किया गया।



मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि सरदार सिरसा जी द्वारा बारा दशमेष पब्लिक स्कूल में संगीत एकेडमी का भी उदघाटन किया। जिसमें सभी वर्ग के लोगों को संगीत की फ्री शिक्षा दी जायेगी।




महामंत्री रतपाल सिंह गोल्डी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों व संगत का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रधान निर्मल सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी, हरजीत सिंह, त्रिलोक सिंह टुटेजा, त्रिलोक सिंह बहल, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह गांधी, हरमहेन्दर सिंह, इन्दरपाल सिंह, मनमीत सिंह वडेरा, सरबजीत सिंह, अन्य गुरुद्वारा कमेटी मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top