- लॉकडाउन में स्प्रिट और केमिकल से बनाकर बेची जा रही थी देसी शराब
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 32 लोग दम तोड़ चुके हैं।जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह 22 मौतों की पुष्टि की है। हालांकि नौ शव पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखे हुए थे। उनके परिवारी जनों का दावा था कि उन सभी की मौत शराब पीने से ही हुई है। अलीगढ़ जिले के चार गांवों के ग्रामीणों ने गुरुवार शाम एक ठेके से शराब खरीद कर पी थी। पुलिस उसकी जांच में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह तक 22 मौतों की पुष्टि की है। हालांकि 8 शव पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखे हैं। उनके परिवारी जनों का दावा है कि उनकी भी शराब पीने से मौत हुई है। 15 से ज्यादा लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रंजीत सिंह ने बताया कि मृतकों में लोधा और खैर इलाके के अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव और जवा थाना क्षेत्र के छेरत गांव के हैं। इन चार गांव के लोगों ने ठेके से गुरुवार की शाम शराब खरीदकर पी थी।
जिला आबकारी समेत तीन अधिकारी निलंबित
अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय भुसरेड्डी ने तीन अधिकारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनमें जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार शामिल हैं।
इन्हें लिया गया हिरासत में
1. नरेन्द्र पुत्र दिगपाल, निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़।
2. अजय पुत्र वीरपाल सिंह, निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़।
3. अनिल चौधरी पुत्र किरन सिंह, निवासी धारागढ़ी थाना गोंडा जनपद अलीगढ़।
4. गंगा सहाय।
थाने से तीन किमी की दूरी पर बनती थी शराब
ग्रामीणों ने बताया कि अंडला स्थित देसी शराब के ठेके से शराब खरीदकर कुछ लोगों ने पी थी। यह ठेका थाने से महज तीन किमी की दूरी पर है, जहां शराब बनाई जाती थी। जानकारी के बाद DM चंद्र भूषण सिंह, DIG दीपक कुमार और SSP कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ की। जिस ठेके से शराब खरीदकर पीने की बात सामने आई है, उसे सील करा दिया गया है।
स्प्रिट और केमिकल से खुद बनाई शराब
अलीगढ़ जिले में दो बड़े शराब माफिया हैं। शराब की 511 दुकानों में से अधिकतर यही संचालित करते हैं। लॉकडाउन में इन दोनों माफिया ने नकली देसी शराब बनाकर सरकारी बारकोड लगाकर जमकर बेची। शराब स्प्रिट और कुछ केमिकल से बनाते थे। इन दोनों शराब माफिया पर पहले भी इस तरह के कई मुदकमे दर्ज हो चुके हैं। रसूख इतना है कि हर बार बच कर बाहर आ जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा : दोषियों पर लगेगा एनएसए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से मौतों को गंभीरता से लिया है। इस मामले में आबकारी और गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है। CM योगी ने निर्देश दिया है कि दोषियों पर NSA लगाया जाए। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी की जाएगी। उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
मरने वालों के नाम
1. नीरज कुमार 28 वर्ष पुत्र सरदार सिंह निवासी अंडला खैर
2. धर्मपाल 45 वर्ष पुत्र रूप चंद निवासी अंडला खैर
3. राकेश 50 वर्ष पुत्र डोरी लाल निवासी कंडला केयर
4. मनोज चौहान 50 वर्ष पुत्र सुखबीर सिंह चौहान निवासी छेरत जवा
5. ओमवीर सिंहः 40 बर्ष पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी छेरत जवां
6. जितेंद्र सिंह 55 वर्ष पुत्र बर्फ सिंह निवासी छेरत जवां
7. सुनील 28 वर्ष पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी करसुआ लोधा
8. महेश 40 वर्ष पुत्र रमेश सिंह निवासी करसुआ लोधा
9. राजेश 35 बर्ष खूबीराम निवासी करसुआ लोधा
10. संतोष 45 वर्ष पुत्र साहब सिंह निवासी करसुआ लोधा
11. जयपाल 65 वर्ष पुत्र मलखान सिंह निवासी करसुआ लोधा
12. सतीश शर्मा 42 वर्ष पुत्र रामपाल शर्मा निवासी करसुआ लोधा
13. इस्लामुद्दीन 65 वर्ष पुत्र मास्टर वसीर निवासी दादरी नोएडा
14. धर्मपाल सिंह 62 वर्ष पुत्र रोशन सिंह निवासी संगोर गभाना
15. राजकुमार 45 बर्ष पुत्र सतपाल सिंह निवासी संगोर गभाना
16. आनंदपाल 55 वर्ष पुत्र महावीर निवासी सांगोर गभाना
17. गुरबीर सिंह 38 वर्ष पुत्र राजेंद्र पाल सिंह निवासी नंदपुर पला लोधा
18. महेशचंद्र 38 बर्ष पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रामनगला नौझील मथुरा
19. अवनीश 34 वर्ष पुत्र अशोक निवासी कुटिया प्रतापगढ़
20. लल्लन प्रसाद 50 वर्ष पुत्र कमलेश्वर प्रसाद निवासी दामोन समस्तीपुर बिहार
21. हारून 40 वर्ष पुत्र शेर खान निवासी राइट लोधा
22. ताहिर 51 वर्ष पुत्र जमात अली निवासी लाइट लोधा।
if you have any doubt,pl let me know