Breaking News : गंगा स्नान करते समय बालक समेत दो डूबे

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, अमरोहा


जिले के गजरौला में गंगा स्नान करते समय शुक्रवार सुबह बालक समेत दो डूब गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए हैं। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम च गया।

औद्योगिक पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव तिगरिया खादर निवासी अर्जुन अपने 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु व गांव के ही अजय के साथ ब्रजघाट चौकी क्षेत्र में गांव धोरिया बिड़ला में गंगा स्नान करने के लिए आए थे। वहां पर हिमांशु व अजय दोनों एक साथ स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए। दोनों एक साथ गंगा में डूबने लगे। जब तक गोताखोर व ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक दोनों डूब चुके थे। गोताखोर बच्चों को बचाने के लिए गंगा में कूदे और तलाश शुरू की। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाले गए। प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि गोताखोरों ने दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top