Ajab-Gajab : नाली नहीं बनी तो टेलीफोन टावर पर चढ़ा

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कन्नौज


देश-दुनिया में अजीबो गरीब कारनामें देखने एवं सुनने को मिलते रहते हैं। जिले के हसेरन ब्लॉक के राजपुर करना गांव में एक युवक ने जरा सी बात पर अपनी जान जोखिम में डाल दी। उसके घर के बाहर सरकारी नाली का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य बंद होने से युवक नाराज हो गया। वह ब्लाॅक स्थित टेलीफोन टावर पर चढ़ गया। वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगा। चार घंटे के ड्रामा के बाद जब ग्राम प्रधान ने नाली निर्माण कार्य शुरू कराया तब वह नीचे उतरा।


हसेरन ब्लाक के राजपुर करना गांव निवासी नरेंद्र सिंह गुरुवार सुबह 9:30 बजे हसेरन ब्लाक के टेलीफोन टावर पर चढ़ गए। वह वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। इससे गांव में खलबली मच गई। सूचना पर बीडीओ राम समुझ एवं प्रधान संतोष कुमार वहां पहुंच गए। उसे समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था। चार घंटे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।


नरेंद्र बताया कि घर के बाहर ग्राम पंचायत से नाली निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य का गांव के सुरेंद्र एवं जयवीर विरोध करने लगे। इसलिए निर्माण कार्य बंद करा दिया गया। नाली निर्माण बंद होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर भरने लगा। इससे दिक्कत होती है। इसकी जानकारी डीएम को दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 


एसडीएम जयकरन ने बताया कि मौके पर पहुंचकर स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। समस्या को जल्दी से निपटा कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा। उसे समझा कर फिलहाल नीचे उतारने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top