दिनांक - 29 अगस्त 2020, दिन - शनिवार
हिन्दू तिथि - भाद्रपद, शुक्ल, 11 ( 9: 31)
विक्रम संवत - 2077
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद, मास - भाद्रपद, पक्ष - शुक्ल
तिथि - एकादशी सुबह 0 9: 31 तक तत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र - पूर्वाषाढा सांय 15: 13 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
योग - आयुष्मान् शाम 17: 48 तक तत्पश्चात सौभाग्य
राहुकाल - सुबह 09: 0 0 से सुबह 10: 30 तक
सूर्योदय - 0 5: 42
सूर्यास्त - 18: 18
दिशाशूल - पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण
पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी, वामन जयंती
विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है।
राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है। एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है। एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है, जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know