अयोध्या जा रहे अमरावती (महाराष्ट्र) के पीठाधीश्वर को मंगलवार शाम
प्रतापगढ़ जिले के छीड़ा बार्डर पर आधे घंटे तक रोके रखा गया। बाद में सूचना मिलने पर एडीजी मौके पर पहुंचे और उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया। पुलिस सिर्फ उन्हें ही सुल्तानपुर जाने दे रही है, जिनके पास आमंत्रण पत्र है। उनके पास अयोध्या आने का आमंत्रण पत्र था। वह अयोध्या में पांच अगस्त को भूमि पूजन में शामिल होंगे। अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से सुल्तानपुर बार्डर पर एसपी अभिषेक सिंह मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ खड़े थे। इस दौरान श्रीनाथ पीठदेवनाथ मठ अमरावती (महाराष्ट्र) के स्वामी जितेंद्रनाथ महाराज कार से पहुंचेे । पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उनके चालक ने एसपी अभिषेक सिंह को विहिप के चंपत राय द्वारा महराज को भेजे गए भूमि पूजन का आमंत्रण पत्र दिखाया। एसपी ने कहा कि इस आमंत्रण पत्र पर सिर्फ दो लोग ही जा सकते हैं, जबकि महाराज के साथ चार लोग हैं। महाराज के शिष्यों ने एक वरिष्ठ अधिकारी से बात भी कराई लेकिन एसपी नहीं माने। कुुछ देर बाद एडीजी प्रेम प्रकाश वहां पहुंच गए। उन्होंने पूरा मामला समझा और एक अधिकारी से बात की, फिर अमरावती (महाराष्ट्र) के स्वामी जितेंद्रनाथ महराज को आयोध्या जाने दिया गया।
if you have any doubt,pl let me know