चंदन की तस्करी की 50 क्विंटल लकड़ी पकड़ी

0
  • दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अमरोहा के गोदाम से बरामद की

गोदामा में जांच-पड़ताल करती पुलिस। 

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, अमरोहा


चंदन की तस्करी कर लाई गई 50 क्विंटल लकड़ी अमरोहा के एक गोदाम रविवार को बरामद की गई है। इस लकड़ी की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने चंदन तस्करों काे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अमरोहा में छापेमारी कर एक गोदाम से 50 क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की है। इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जिस गोदाम से लकड़ी बरामद की गई है, वह मोहम्मद कमर का है। उनका बेटा हैदराबाद में लकड़ी का कारोबार करता है। 30 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनसे मिली सूचना के आधार पर ही टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक आंध्र प्रदेश से तस्करी के जरिए चंदन की लकड़ी अमरोहा लाई जाती थी। यहां लकड़ी से कई उत्पाद तैयार कर उन्हें चीन व जापान तक निर्यात किया जाता था। फिलहाल गोदाम स्वामी कमर टीम के हाथ नहीं लगा है। गोदाम में मिले दो मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top