वाराणसी : कोरोना से तीन की मौत, 261 पॉजिटिव

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी

जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मौत के आंकड़े ने भी रफ्तार पकड़ ली है। जि‍ले में रविवार को कोरोना की चपेट में आकर तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 261 नए कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज सामने आए हैं। उधर, रवि‍वार को कोविड हॉस्पिटल से 72 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी तरह 312 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा होने पर स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जि‍ले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5660 हो चुकी है। इनमें से 103 मरीजों की मौत चुकी है, जबकि अब तक 4211 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। अब जिले में एक्टिव केस 1346 हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments