आज का राशिफल
दिनांक :05 दिसंबर 2025, दिन : शुक्रवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
अतिरिक्त ऊर्जा से भरा दिन है।विचारों में सकारात्मकता रखनी होगी। भावनाओं में फैसला लेने से बचना होगा। सभी का सहयोग मिलेगा। पहले से तैयारी हो तो कुछ अति विशिष्ट भी हो सकता है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
कार्यों पर भावनाएं हावी रहेंगी।उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत में सावधानी रखनी होगी। प्रेम संबंधों में अत्यधिक दबाव लेने और जो वादे पूरे ना हो सकें उन्हें करने से बचना होगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
संतुलित व्यवहार किया तो आज के दिन का ज्यादा फायदा उठा पाएंगे। नई मुलाकातें प्रगाढ़ संबंधों में बदल सकती हैं। विदेश यात्रा, नए व्यापार और उच्च शिक्षा आदि के अवसर बनेंगे।आध्यात्मिक कार्यों के प्रति रुचि और बढ़ेगी।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
नई जॉब ढूंढ रहे लोगों को सफलता मिलने का समय है।स्थान परिवर्तन के साथ ही आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं। व्यर्थ के विवादों से दूरी बनाएं। उच्च अधिकारियों से बना कर चलें। स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
व्यवस्था में बदलाव के संकेत हैं।संयमित व्यवहार करना होगा।विरोधियों के प्रति सचेत रहें।वाणी में भावनाओं के प्रभाव को कम करने का प्रयास करें। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों पर अधिक जिम्मेदारी आ सकती हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
सफलता के लिए टीमवर्क आवश्यक रहेगा। साझेदारी व्यवसाय में बातचीत सार्थक रहेगी। व्यवसाय के नए प्रकल्प खुल सकते हैं। प्रेम संबंधों में साथी की अपेक्षा का दबाव असहनीय हो सकता है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
व्यवस्थाओं पर पकड़ कमजोर रह सकती है। प्रयत्न करने पर भी परिणाम निकालना मुश्किल रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरा करने का सही समय है।भावनात्मक संबंधों में सुधार के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
रुके हुए कार्य में गति आएगी।भाग्य का समर्थन रहेगा।राजकीय कार्यों में प्रगति हो सकती है। न्याय पालिका से जुड़े प्रकरणों में आपका पक्ष मजबूत होगा। व्यर्थ के तनाव लेने से बचना होगा।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


if you have any doubt,pl let me know