आज का राशिफल
दिनांक :13 दिसंबर 2025, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
आपके पार्टनर आपका विशेष ख्याल रखेंगे। ध्यान रखें कि कोई तीसरा व्यक्ति आपके पारिवारिक मामलों में दखल न दे। एसिडिटी या पेट में जलन की शिकायत हो सकती है, इसलिए पानी खूब पीएं।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
ऑफिस में आज मेहनत बढ़ सकती है। करियर में बदलाव या नई शुरुआत का विचार मन में आएगा। प्रेम प्रसंगों में मर्यादा का पालन करें। आपको महसूस हो सकता है कि आपके हुनर का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
अपनी स्किल्स को निखारने के बेहतरीन मौके मिलेंगे। समाज और कार्यस्थल पर आपका रुतबा बढ़ेगा। युवा वर्ग के लिए प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
अटकी हुई योजनाओं को फिर से पटरी पर लाने के लिए आप जी-तोड़ कोशिश करेंगे। परिवार के किसी सदस्य की तबीयत को लेकर चिंता बनी रहेगी। काम का बोझ अधिक रहेगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आपके सारे काम वक्त पर पूरे हो जाएंगे। अपने टारगेट को लेकर आप थोड़े जज्बाती हो सकते हैं। पुरानी गलतियों से सबक लेकर आप आगे बढ़ेंगे। दिन परिश्रम भरा रहेगा।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आपके कंधों पर नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं। मन शांत और संतुष्ट रहेगा। ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आए। हायर एजुकेशन को लेकर आपकी रुचि बढ़ेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
कार्य क्षेत्र पर कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है। जीवनसाथी की सेहत का खयाल रखें। को-वर्कर (सहकर्मियों) के साथ अच्छा व्यवहार रखें।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आपका कॉन्फिडेंस (आत्मविश्वास) बढ़ा रहेगा। रिश्तों में सुधार आएगा। मीडिया क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन शानदार है। बिजनेस में प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। रिश्तेदारों से अचानक मुलाकात हो सकती है।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
अपनी सेहत को लेकर थोड़े चिंतित रह सकते हैं। गुस्से और टेंशन को अपनी दिनचर्या खराब न करने दें। विपरीत हालात में भी धैर्य न खोएं। लोग आपकी सकारात्मकता से प्रभावित होंगे।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


if you have any doubt,pl let me know