Lucknow ; Mahaparinirvan Diwas : बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने विश्व को दिया समानता का संदेश

0

राष्ट्रीय लोकदल की ओर से संविधान निर्माता डॉ. आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन 


बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित करते अनिल दुबे, साथ में शिवकरण सिंह व विजय श्रीवास्तव।




प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ



संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के नेतृत्व में शनिवार को पूर्व विधायक शिवकरण सिंह व राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों के साथ हजरतगंज में जीपीओ स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक अन्याय, भेदभाव और विषमता के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने विश्व को समानता का संदेश दिया। आज हम उनके मूल्यों को केवल याद न करें, बल्कि उन्हें अपने आचरण और नीति निर्माण में उतारें। 

जीपीओ स्थित प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।




उन्होंने कहा कि बाबा साहेब मानते थे कि यदि समाज का सबसे पिछड़ा और वंचित व्यक्ति सम्मान से नहीं जी पा रहा, तो देश वास्तव में स्वतंत्र नहीं कहा जा सकता। आज राष्ट्रीय लोकदल उन्हीं सिद्धांतों पर चलते हुए किसानों, मजदूरों, दलितों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग की आवाज बनकर खड़ा है। संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए संघर्ष जारी रहेगा और यही बाबा साहेब के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विचार गोष्ठी का शुभारंभ करते अतिथि गण।



वहीं , पूर्व विधायक शिवकरन सिंह ने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सम्मान और न्याय दिलाने की लड़ाई बाबा साहेब ने लड़ी। आज हमारा कर्तव्य है कि हम व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द और समान अवसरों की दिशा में काम करें।



इसी क्रम में राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कहा कि देश के संविधान पर कोई आंच न आए, यह हमारी पहली प्रतिबद्धता है। शिक्षा, जागरूकता और समान अधिकार भारत को मजबूत बनाएंगे। बाबा साहेब के सपनों का राष्ट्र तभी संभव है जब अवसरों में असमानता समाप्त हो।



विचार गोष्ठी के समापन पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा राष्ट्रीय लोकदल के सिद्धांतों के केंद्र में है। समाज के वंचित लोगों की आवाज बुलंद करते रहना और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना ही हमारी जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर उनके मिशन को आगे ले जाएँ, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


इस अवसर पर प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव प्रमोद शुक्ला, अफसर अली, सम्राट सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी, शहजाद आदि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर बाबा साहेब के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top