IAS officer Pramotion : यूपी कैडर के 2001 बैच के चार आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत

0

वर्ष 2010 बैच के 20 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव पद पर मिलेगी पदोन्नति





प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 




प्रदेश सरकार ने वर्ष 2001 बैच के चार आईएएस (IAS) अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति देने जा रही है। इस सूची में आईएएस अफसर शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव शामिल हैं। इसी तरह वर्ष 2010 बैच के 20 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव पद पर पदोन्नति दी जाएगी।




उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में आईएएस अधिकारियों की पदोन्नतियों के लिए डीपीसी हो चुकी है। जल्द ही नियुक्ति विभाग इसका आदेश जारी करेगा, जो एक जनवरी से प्रभावी माना जाएगा।




प्रदेश में हर वर्ष दिसंबर माह में IAS अफसरों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इसमें 25 वर्ष की बेदाग सेवा वाले अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया जाता है। इस बार वर्ष 2001 बैच के चारों अफसर प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। इनमें से शशि भूषण लाल फिलहाल देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त हैं, जबकि अजय कुमार शुक्ला नगर विकास विभाग में सचिव हैं। वहीं, इस समय अपर्णा यू चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव हैं जबकि एसवीएस रंगाराव राजस्व परिषद में सदस्य हैं। इसके साथ ही 16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले वर्ष 2010 बैच के 20 आईएएस अफसरों को सचिव पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है।




इस बैच में दुर्गा शक्ति नागपाल वर्तमान में लखीमपुर की डीएम हैं, जबकि बाकी अधिकारी विशेष सचिव या सचिव स्तर के पद पर कार्यरत हैं। डीपीसी में वर्ष 2013 बैच को सलेक्शन ग्रेड और वर्ष 2017 बैच को एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे देने के लिए भी एक-एक नामों पर विचार किया गया है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top