Coal India : कोल इंडिया के चेयरमैन होंगे बी. साईराम, नियुक्ति की मंजूरी

0
कोल इंडिया के ने चेयरमैन बी साईंराम।




प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्‍ली



कोल इंडिया के चेयरमैन बी साईराम के बनने का रास्‍ता साफ हो गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उनकी नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी पीएमओ, कोयला मंत्रालय सहित संबंधितों को दे दी गई है।



एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम को कोल इंडिया के चेयरमैन के पद पर नियुक्ति के कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को एसीसी ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उनकी नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है।



वहीं, एसीसी के आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्‍ति 2,00,000-3,70,000 रुपये के वेतनमान में की गई है। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से सेवानिवृत्ति की तिथि अर्थात् 31 मार्च, 2028 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो के लिए प्रभावी रहेगी।



ज्ञात हो तत्‍कालीन चेयरमैन पीएम प्रसाद 31 अक्‍टूबर, 2025 को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके रिटायर होने के बाद कोयला मंत्रालय के अपर सचिव सनोज कुमार झा को 1 नवंबर, 2025 से कोल इंडिया के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top