Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा मंगलवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :11 नवंबर 2025, दिन : मंगलवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


आज यात्रा के योग बन रहे हैं।साथ ही आज आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात भी हो सकती है। आपकी पढ़ाई लिखाई में रुचि अधिक रहने वाली है।

वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


विद्यार्थियों के लिए समय काफी उत्तम रहने वाला है। आपको आज संतान का कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। किसी बात को लेकर वाद विवाद से मानसिक कष्ट बढ़ सकता है।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


यदि कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दबाजी ना करें। सभी पक्षों का सही से मूल्यांकन करें, उसके पश्चात ही कोई निर्णय करें।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है।सहनशक्ति से काम लें। कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


भाग्य का पूरा सहारा मिलने वाला है। आपके लिए आज व्यापार और कार्यक्षेत्र में दिन लाभ दिलाने वाला रहेगा। साथ ही आज आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह कर पाएंगे।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


अविवाहित लोगों के लिए आज अनुकूल समय है। आज आपके विवाह के योग बनेंगे। आपकी अपनों से भेंट भी होगी। पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


आज व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आपको सलाह है कि व्यर्थ की भागदौड़ से बचें।साथ ही अपना मानसिक संतुलन बनाए रखें। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


आज का दिन आर्थिक मामलों में बहुत ही उत्तम रहने वाला है।आज आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि और रुके कार्यों में प्रगति होगी। स्वास्थ्य के मामले में यह समय अच्छा नहीं है। वाहन ध्यान से चलाएं चोट लगने की सम्भावना है।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


आज कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आज आपके रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी, परन्तु आपकी सक्रियता महत्वपूर्ण रहेगी।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


आज आप काफी आक्रामक रहेंगे। आज आपके इरादे बहुत स्पष्ट रहेंगे, जिसकी वजह से आप कार्यस्थल और घर पर सभी काम सही तरीके से कर पाएंगे।


कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। साथ ही आज आपका मनोबल मजबूत रहेगा। रुका धन मिलेगा। समाज में सम्मान मिलेगा। व्यापार में नई योजनाओं के शुभारंभ की संभावना है।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


कार्य स्थान पर अधिक प्रतिस्पर्धी रहेगी। पराक्रम से बिगड़े कार्य भी सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे।परिवार में मतभेद उभरेंगे।स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top