आज का राशिफल
दिनांक :07 सितंबर 2025, दिन : रविवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
व्यवहार में नम्र रहें।सुख-सुविधाओं पर खर्च होगा।पारिवारिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
दूसरों की देखा-देखी करने से बचें। धार्मिक आस्था बढ़ेगी। पिता के साथ तालमेल स्थापित होगा। न्याय पक्ष आपके अनुकूल रहेगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
पारिवारिक समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। मानसिक शांति की तलाश करेंगे। स्थान परिवर्तन के योग हैं।संतान सुख संभव है।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
संतान के विवाह को लेकर चिंता बनी रहेगी। भाइयों से संबंध थोड़े कमजोर रहेंगे। भूमि-भवन से जुड़े कार्य पूरे होंगे। किसी देव स्थान की यात्रा संभव है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
समय का सदुपयोग करें। प्रशासन से सहयोग मिलेगा।राजकीय कार्य पूरे होंगे। संतान की उन्नति होगी और अध्ययन में रुचि बढ़ेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
नौकरी में बदलाव का मन बनेगा और वह पूरा भी होगा। विदेश जाने में आ रही रुकावट दूर होगी। पारिवारिक माहौल अनुकूल रहेगा, जिससे मन शांत रहेगा।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।दोस्तों के साथ मिलकर नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।धार्मिक आस्था बढ़ेगी।भवन-भूमि में निवेश संभव है।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। राजनीति से जुड़े लोग ख्याति प्राप्त करेंगे। आय के नए साधन बनेंगे। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
कार्य की अधिकता रहेगी। निजी जीवन के विवाद सार्वजनिक न करें। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले अटक सकते हैं। न्याय पक्ष आपके अनुकूल रहेगा।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं


if you have any doubt,pl let me know