आज का राशिफल
दिनांक :23 सितंबर 2025, दिन : मंगलवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
धन लाभ के संकेत हैं। पुराने अटके काम पूरे होंगे। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है। पढ़ाई में ध्यान लगेगा। मित्रों से सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
घर-परिवार की जिम्मेदारियाँ निभाने में व्यस्त रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से कार्य सफल होंगे। खर्चों में वृद्धि संभव है।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। सामाजिक दायरे में मान-सम्मान मिलेगा। प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहेगी।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
मन थोड़ा अस्थिर हो सकता है, लेकिन धैर्य बनाए रखें। कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करें। संतान से प्रसन्नता मिलेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज का दिन सकारात्मक रहेगा। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। नए लोगों से संपर्क लाभदायक रहेगा।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
यात्रा के योग हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से प्रसन्नता मिलेगी।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार में किसी शुभ आयोजन की चर्चा हो सकती है। धन की स्थिति मजबूत होगी।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
दोस्तों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय में लाभ की संभावना है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें और लापरवाही न करें।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज मानसिक शांति बनी रहेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। धार्मिक या आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं


if you have any doubt,pl let me know