प्रारब्ध न्यूज़ डेस्क
डीआरडीओ में तैयार किया जा रहा जा मल्टी-लेयर एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम कुशा (Air Missile Defence System Kusha) और हाइपरसोनिक हथियारों से भारत की सुरक्षा और मजबूत होगी। ये अत्याधुनिक तकनीक दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी है। पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका की रणनीतिक चिंताओं को बढ़ाएगी।
आपने देखा, ऑपरेशन सिंदूर में एस-400 सिस्टम के उपयोग से हमारी सेना ने दुश्मनों को हवा में ही ढेर किया। ठीक उसी तर्ज पर अब वर्ष 2028 तक भारत के पास मल्टी लेयर एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम ‘कुशा’ होगा। यह पूरी तरह से एक आधुनिक सिस्टम है, जो देश की सुरक्षा को बहुत अधिक मजबूती देगा।
एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम ‘कुशा’ एक आधुनिक मल्टी-लेयर सुरक्षा प्रणाली है, जो दुश्मन के हर तरह के हवाई हमलों से भारत को बचाने में सक्षम है। इस सिस्टम में लांग रेंज, मीडियम रेंज और शॉर्ट रेंज के ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे हर दूरी पर दुश्मन को ट्रैक और नष्ट किया जा सकता है। राडार की मदद से यह 300 से 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मनों के टारगेट को पहचानने और उन्हें हवा में ही ढेर करने की क्षमता रखता है।


if you have any doubt,pl let me know