आज का राशिफल
दिनांक :12 जनवरी 2024, दिन : रविवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज दिन की शुरुआत में कार्यों को पूरा होने में अवरोध आएंगे।सूझबूझ से कार्य को पूरा करेंगे।जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे,पुराने मित्रों से भेंट संभव है।आर्थिक निवेश शुभ रहेंगे।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज अपने दिनचर्या में बदलाव लाने की जरूरत पड़ेगी।आलस्य त्याग कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लग जाएं।नौकरी में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी होगी।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे।आर्थिक मामलों में सावधानी रखें।आज पुराने दोस्तों के साथ समय व्यतीत होगा।वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी,प्रेम बढ़ेगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
व्यापार में आ रही परेशानी दूर होगी।सहकर्मियों का सहयोग न मिलने से कार्यों को पूरा होने में विलंब होगा।वैवाहिक चर्चा सफल रहेगी,शारीरिक पीड़ा के कारण परेशान रहेंगे।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
सुनियोजित रणनीति से कार्य सफल होंगे,संतान के किए कार्यों से चिंतित रहेंगे।नौकरी में कार्यभार बढ़ सकता है।भाइयों से चल रहे विवाद समाप्त होंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
व्यापार में आ रहे अवरोध से चिंतित रहेंगे।जमीन जायदाद से जुड़े कार्य प्रभावित होंगे,पेट से संबंधित पीड़ा होगी।अध्ययन में रूचि कम रहेगी।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज आप गैरकानूनी कामों से दूर रहें वर्ना परेशानी बढ़ सकती है।संतान के विषय में कठोर निर्णय लेना होगा,बहुत जल्द आप लोगों पर विश्वास कर लेते हैं।समझदारी से कार्य करें,धार्मिक आस्था बढ़ेगी।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे,संतान की उन्नति से प्रसन्न रहेंगे।आध्यात्मिक माहौल में समय बीतेगा,वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा,वाहन सुख संभव है।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know