-देवरिया, उमानगर मोहल्ले के हैं छात्र, पुलिस लाइन में 12 घंटे चली पूछताछ
-लखनऊ लौटी एटीएस की टीम, अलीगढ़ पुलिस के देवरिया पहुंचने की चर्चा
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, देवरिया
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने शनिवार को देवरिया के दो छात्रों को उठा लिया है। उमानगर मोहल्ले के रहने वाले किशोरों से 12 घंटे चली पूछताछ में अहम जानकारियां मिलीं हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वालों ने दो लाख रुपये की मांग की थी। अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया है। एटीएस ने आइपी एड्रेस के आधार पर जांच शुरू की तो धमकी देने वालों के तार देवरिया से जुड़े मिले।
शनिवार को एसटीएफ टीम देवरिया के उमानगर मोहल्ले में पहुंची और यहीं के रहने वाले किशोर को उठा लिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने थोड़ी देर बाद उसके साथी को भी हिरासत में ले लिया। एटीएस टीम करीब 12 घंटे तक दोनों से पुलिस लाइन में पूछताछ करती रही। पता चला कि धमकी देने के लिए जिस ईमेल आइडी एवं मोबाइल फोन का प्रयोग हुआ है, इंटर के आरोपित छात्र का है। पूछताछ के दौरान आरोपित छात्र घटना से अनभिज्ञता जताते रहे।
एटीएस टीम शनिवार को देर शाम लखनऊ लौट गई। पुलिस सूत्रों का मानना है कि जल्द ही किशोर को अलीगढ़ पुलिस अपने साथ ले जाकर पूछताछ करेगी। अलीगढ़ पुलिस देर रात तक देवरिया नहीं पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एटीएस की टीम के पहुंचने के बारे में अभिज्ञता जाहिर किया।
if you have any doubt,pl let me know