Raebareli Unchahar : साहब! यकीन कीजिए, मैं जिंदा हूं

0

न्यायालय को गुमराह कर जीवित को मृत दिखा जमीन किया कब्जा


पीड़ित व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा




प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, रायबरेली


जिले के ऊंचाहार के एक व्यक्ति ने जमीन के लालच में न्यायालय को गुमराह कर दिया। उसने जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाकर न्यायालय से अपने पक्ष में आदेश पारित करा लिया और जमीन पर कब्जा भी कर लिया। मामले की जानकारी होने पर अब पीड़ित स्वयं को जीवित घोषित कराने के लिए दर-दर भटक रहा है।


 मामला रायबरेली के ऊंचाहार नगर से जुड़े एक भूखंड का है। भूमि संख्या 2753 में कई सहखातेदार हैं, जिनमें कस्बा निवासी मो. फव्वाद नकवी भी है। इस भूखंड को लेकर विवाद का एक वाद उपखंड मजिस्ट्रेट न्यायालय में पिछले साल नगर के इच्छनी का पुरवा मोहल्ला निवासी राम लखन मौर्य ने दायर किया। आरोप है कि मुकदमा वादी ने भूमि के एक सहखातेदार मो. फव्वाद को मृत घोषित करके अन्य सहखातेदारों को उनका वारिस साबित करके न्यायालय में उन्हें गैरहाजिर दिखाकर अपने पक्ष में आदेश पारित करा लिया। 


मामले का खुलासा तब हुआ जब जालसाजी करने वाले व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा करके निर्माण शुरू कर दिया।


पीड़ित ने जब अधिकारियों के यहां मामले की शिकायत की, तब पता चला कि वह मृत घोषित हो चुका है। इसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाली में कोई कार्रवाई न होने पर उसने इसकी शिकायत एसडीएम, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी की है। 


एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि न्यायालय की अपनी एक प्रक्रिया है, जिसमें उपलब्ध साक्ष्य, गवाह और परीक्षण के आधार पर फैसला किया जाता है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इसके लिए पीड़ित एक वाद दायर कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top