Pratapgarh : खेत में जाने के रास्ते को लेकर भाकियू का चक्का जाम

0
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रतापगढ़ 

खेत में आने-जाने का रास्ता नहीं होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने सोमवार को चक्का जाम कर दिया। किसान और समर्थक लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और बाबागंज हीरागंज मार्ग को बाधित कर दिया। सड़क पर लेटे किसान मौके पर ही एसडीएम कुंडा को बुलाने पर अड़ गए। हालांकि बाद में समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया। एसडीएम कुंडा ने बुधवार को उनकी समस्या की सुनवाई करके निस्तारण करने की बात कही है।

मामले के अनुसार संग्रामगढ़ के कोटा भवानीगंज लखपेड़ा बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्य की बाबागंज कुंडा मार्ग से निकली पूरमई सुल्तानपुर मार्ग पर जमीन है। इनके खेत में आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है, रास्ते की मांग को लेकर सोमवार को भारती किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष लाल जी पटेल के नेतृत्व में लखपेड़ा बाजार तिराहे पर चक्का जाम किया गया। किसान यूनियन की महिलाएं और पुरुषों ने लाठी-डंडा लेकर बाबागंज हीरागंज मार्ग को बाधित कर दिया। किसान यूनियन के कार्यकर्ता लेटकर एसडीएम कुंडा को बुलाने की मांग करने लगे। एसडीएम कुंडा भरत राम यादव ने किसानों से बात करके बुधवार को मौके पर पहुंचकर विवाद के निस्तारण करने की बात कही। इसके बाद जाम खत्म हुआ।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top