For Youth of Purvanchal : सोनभद्र से गोरखपुर तक 12 जिलों के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना में नौकरी का अवसर

0

अग्निपथ योजना के तहत वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय की 16 नवंबर से भर्ती रैली
विशेष योजना में पहली बार हो रही भर्ती में एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने किया है आवेदन



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी 

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की ओर से 16 नवंबर से भर्ती रैली का आयोजन सोनभद्र से लेकर गोरखपुर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए किया जा रहा है। यह छह दिसंबर तक तहसीलवार चलेगी। इसमें 20 दिनों में सोनभद्र से गोरखपुर तक के 12 जिलों के युवा शामिल होंगे। इनमें गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, संत रविदास नगर (भदोही) और सोनभद्र के युवा शामिल होंगे। विशेष योजना के तहत पहली बार की जा रही भर्ती के लिए इन क्षेत्रों से एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है। 


 16 नवंबर : गोरखपुर की चौरी-चौरा व बांसगांव तहसील। 


 17 नवंबर : गोरखपुर की सहजनवां व गोला तहसील।


 18 नवंबर : गोरखपुर की खजनी व गोरखपुर तहसील।


 19 नवंबर : गोरखपुर की कैंपियरगंज और देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील।


 20 नवंबर : देवरिया की भाटपार रानी, बरहल व सलेमपुर और सोनभद्र की घोरावल तहसील।


 21 नवंबर : सोनभद्र की राबर्ट्सगंज-दुद्धी व बलिया की सदर तहसील।


 22 नवंबर : बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील।


23 नवंबर : बलिया की रसड़ा, बेल्थरा रोड और मऊ की घोसी तहसील।


 24 नवंबर : मऊ की मधुबनी, मोहम्मदबाद गोहना व मऊनाथ भंजन तहसील।


 25 नवंबर : आजमगढ़ सदर, बुरहानपुर व लालगंज तहसील।


 26 नवंबर : आजमगढ़ की निजामाबाद, मेहनगर व सगड़ी तहसील। 


27 नवंबर : आजमगढ़ की फूलपुर और गाजीपुर की जखनिया व जमानिया तहसील।


 28 नवंबर : गाजीपुर की सदर और मोहम्मदाबाद तहसील।


 29 नवंबर : गाजीपुर की सैदपुर और कासिमाबाद तहसील।


 30 नवंबर : गाजीपुर की सेवराई और भदोही सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली की मुगलसराय तहसील।


 01 दिसंबर : चंदौली की चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ व सदर और मीरजापुर की लालगंज तहसील।


02 दिसंबर : मीरजापुर की मड़िहान, सदर, चुनार और जौनपुर की बदलापुर तहसील।


03 दिसंबर : जौनपुर की मछली शहर, सदर और वाराणसी की राजातालाब तहसील।


04 दिसंबर : जौनपुर के मड़ियाहूं, केराकत, वाराणसी की पिंडरा।


05 दिसंबर : जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील।


  छह दिसंबर : सभी जिलों के कुछ आवेदक।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top