GSVM Kanpur :ई-पैथ एप और माड्यूलर ओटी का लोकार्पण

0
- एलएलआर और संबद्ध अस्पतालों में दवाओं की किल्लत पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने साधी चुप्पी

- एलएलआर अस्पाताल के सर्जरी विभाग के माड्यूलर आपरेशन थियेटर का लोकार्पण करने आए

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो- कानपुर 

जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल स्थित सर्जरी विभाग के नवनिर्मित माड्यूलर आपरेशन थियेटर (ओटी) एवं ईपैथ एप का लोकार्पण मंगलवार शाम चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। अब मरीजों के आपरेशन, आधुनिक आपरेशन थियेटर में होंगे, जबकि मरीजों की खून एवं यूरिन की सभी जांचें आनलाइन मिलेंगी। उन्हें काउंटर पर जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान उनसे जब एलएलआर एवं संबद्ध अस्पतालों में दवाओं की किल्लत से जुड़ा सवाल किया गया तो वह चुप्पी साध गए। मंत्री ने जवाब में बस इतना कहा कि आपका सुझाव अच्छा है, इस पर विचार करेंगे।


लोकार्पण समारोह के उपरांत जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना से मीडिया ने अस्पताल में दवाओं की किल्लत की समस्या उठाई। उनसे कहा गया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन यहां दवाओं की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। दो साल पहले 1.30 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन मात्र 50 लाख रुपये की दवाओं की आपूर्ति हुई है। मेडिकल कालेज टर्सरी सेंटर है, न सामान्य दवाएं और न ही उच्च गुणवत्ता की दवाएं आ रही हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम करेंगे। इन सवालों काे मंत्री चुपचाप सुनते रहे।


इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा, प्रदेश में नौ मेडिकल कालेज का लोकर्पण हुआ है, 15 नए मेडिकल कालेजों का निर्माण होना है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। उनके साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार भी मौजूद रहीं। इस दौरान जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला, उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि, हृदय रोग संस्थान के निदेशक प्रो. विनय कृष्ण, प्रो. एके गुप्ता, प्रो. जीडी यादव, प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या, प्रो. किरन पांडेय, डा. मनीष सिंह, डा. चंद्रशेखर सिंह, डा. एसके कनौजिया, प्रो. यशवंत राव, डा. चयनिका काला, डा. सौरभ अग्रवाल एवं डा. गणेश शंकर मौजूद रहे।

आठ में चार ओटी का लोकार्पण

जीएसवीएम मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में आठ माड्यूलर ओटी का निर्माण होना है। इसके लिए 16 करोड़ रुपये मिले हैं। कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सी एंड डीएस) ने पहले तल पर चार माड्यूलर ओटी का निर्माण पूरा कर लिया है। अब भूतल पर चार माड्यूलर ओटी का निर्माण होना है। पहले तल पर नवनिर्मित ओटी में मरीजों की सर्जरी शुरू होगी। इसलिए ओटी का लोकार्पण कराने के लिए सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. जीडी यादव ने प्राचार्य को पत्र लिखा था। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना से समय लेकर मंगलवार को समारोह का आयोजन किया।


ई-पैथ एप की खासियत


जीएसवीएम मेडिकल कालेज के ई-पैथ एप का मंत्री ने लैपटाप का बटन दबाकर लोकार्पण किया। ई-पैथ एप के जरिए मरीजों की समस्त जांच रिपोर्ट आनलाइन मिलेंगी। इसके लिए उन्हें अपना सैंपल देते समय अपना माेबाइल नंबर देना होगा। मोबाइल पर आनलाइन रिपोर्ट मिल जाएगी। उन्हें पैथालाजी के बाहर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। यहां पैथालाजी में ब्लड, यूरिन, बलगम, डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना की जांच रिपोर्ट भी आसान से मिल जाएगी। इसका एक लिंक इलाज करने वाले चिकित्सक के पास भी पहुंच जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top