In Prayagraj The elephant's picked up and slammed the car : प्रयागराज में बरात में बिगड़ा हाथी का मूड, उठाकर पटक दी कार, मची भगदड़


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज


जानवर जब साथ देता है तो अपने मालिक के लिए जान की बाजी लगा देता है। वहीं, जब उसका दिमाग फिर जाता है तो जान लेने के लिए उतारू भी हो जाता है। शुक्रवार की देर रात बारात सजाने के लिए गए हाथी का मूड अचानक किसी बात पर बिगड़ गया। बेलगाम हुआ हाथी बारात में उठा-पटक करने लगा, जिससे भगदड़ मच गई।


यह वाकया उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूंसी थाना क्षेत्र के मलावा बुजुर्ग के अलमासपुर मजरे का है। शुक्रवार रात एक बरात में द्वारचार से पहले हाथी किसी कारण बिगड़ गया। हंगामा खड़ा कर दिया। बरातियों की कार पलट दी। कई बाइकों को भी उठा उठाकर पटकने लगा।


हाथी का रौद्र रूप देख बरातियों व घरातियों में भगदड़ मच गई, जिसे जिधर जगह मिली वह उधर भागा। भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद महावत किसी तरह हाथी को काबू में कर सका। इसके बाद वह वहां से हाथी को निकाल ले गया। इसके बाद द्वार चार व अन्य रस्म पूरी हुई।



Post a Comment

0 Comments