Breaking news ब्रेकिंग न्यूज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट परीक्षाएं आठ मई से

0

  • प्रदेश में पंचायत चुनाव की वजह से परीक्षाएं टाल दी गईं थीं, अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी
  • पहले 24 अप्रैल से 12 मई तक हाईस्कूल और इंटरमिडिएट की होनी थीं परीक्षाएं 



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमिडिएट की परीक्षाएं आठ मई से शुरू होंगी, जो 28 मई तक चलेंगी। यूपी बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले 24 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षाएं होनी थीं। प्रदेश में पंचायत चुनाव की वजह से परीक्षाएं टाल दी गईं थीं।


शासन की अनुमति के बाद यूपी बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आठ मई से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन चलेंगी, जो 25 मई को समाप्त होंगी। 


शासन ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहिन एवं सुचितापूर्ण कराने की तैयारी के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन की ओर से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।


यूपी बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन चलेंगी यानी आठ मई को शुरू होकर 28 को समाप्त होंगी। इस अवधि में पड़ने वाले अवकाश और रविवार को परीक्षाएं नहीं होगी।


हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी


वर्ष 2021 में हाईस्कूल की परीक्षा में 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। उसमें 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं हैं, जो इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होंगे।


इंटरमिडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थी


वर्ष 2021 में इंटरमिडिएट की परीक्षा में 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। उसमें 14,73,771 छात्र और 11,35,530 छात्राएं हैं, जो इस वर्ष इंटरमिडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top