Big News for UP Teachers : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के लिए बड़ा फैसला

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


कोरोना वायरस का देश में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब उन्हें घर से कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। हालांकि पंचायत चुनाव और अन्य जरूरी कार्यों के दिए गए दायित्वों को पूर्व की भांति यथावत करते रहेंगे।


उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने (Work from Home) की सुविधा प्रदान की जा रही है। ट्वीट करके जानकारी दी है।


बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षण कार्य पहले ही बंद कर दिया गया था। अब वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक पंचायत चुनाव और अन्य आवश्यक कार्यों में दिए जाने वाले दायित्वों को यथावत करते रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top