Bomb blast update:एंटीलिया मामले में सचिन वाजे सस्पेंड

  • शनिवार से चल रही पूछताछ के बाद हुई थी गिरफ्तारी


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, मुंबई

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर कार में विस्फोट प्लांट करने के मामले में गिरफ्तार हुए सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन का यह आदेश एडीशनल सीपी स्पेशल ब्रांच द्वारा दिया गया है।


एनआईए 25 फरवरी को हुए इस मामले की जांच कर रही है। 49 साल के वाजे को मुठभेड़ के 63 कथित अपराधियों को मार गिराने का श्रेय दिया जाता है। उनपर ठाणे के कारोबारी मनसुख हीरेन जिनकी कार में एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखकर खड़ा किया गया था।


उन मनसुख हीरेन की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत होने के मामले में भी सचिन वाजे पर सवाल उठ रहे हैं। मनसुख की कार 18 फरवरी को चोरी चली गई थी। 25 फरवरी को जब विस्फोटक मामले में गाड़ी का प्रयोग किया गया तो वह काफी परेशान हो उठे। उसके बाद उनकी संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी।


जांच एजेंसी एनआईए ने शनिवार सुबह सचिन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उनकी संलिप्ता मिलने पर शनिवार रात को ही उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।


उधर जांच टीम तिहाड़ जेल में आतंकवादी की सेल में मिले फोन के भी तार एक-एक करके जोड रही है। इसी फोन से टेलीग्राम एप द्वारा हमले और धमकी की जिम्मेदारी ली गई थी।

Post a Comment

0 Comments