Bjp Service Camp in Kanpur's Hallet Hospital Covid Vaccination Center : वैक्सीनेशन के लिए आए बुजुर्ग और आमजन की भाजपाइयों ने की मदद

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देश के विभिन्न राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कोशिश वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) के बाहर वैक्सीन लगवाने के बुजुर्ग, महिला और 45 वर्ष से ऊपर के उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ितों की मदद के लिए सेवा शिविर लगाया। इस कड़ी में मंगलवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में भाजपा उत्तर महानगर इकाई के अध्यक्ष की अगुवाई में शिविर लगाया गया। जहां वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों के बैठने और पीने के पानी का इंतजाम किया गया था। भाजपा कार्यकर्ता उनकी सेवादारी में भी लगे रहे। #bjp#covidvaccination#kanpur#gsvm

कानपुर महानगर उत्तर के तिलक नगर मंडल के तत्वाधान में वैक्सीनेशन के दौरान सेवा कैंप हैलट अस्पताल में लगाया गया। भाजपा कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में लगे शिविर में जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन कराने के लिए आए बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य लोगों से बात की और उनकी हर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया। उनके बैठने व पीने के पानी आदि की व्यवस्था कराई। #bjp#covidvaccination#kanpur#gsvm


वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस में यह निर्देशित है कि वैक्सीनेशन के पश्चात आधे घंटे तक वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को वैक्सीनेशन स्थल पर ही रहना है। इसलिए भाजपा कानपुर महानगर उत्तर की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आम जनमानस की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने के लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तत्परता से लगे रहे।#bjp#covidvaccination#kanpur#gsvm

 

आम जनमानस ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को खूब सराहा। #bjp#covidvaccination#kanpur#gsvm

वहां उपस्थित जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने की अपील की। जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पूरे भारतवर्ष के लिए इस वैक्सीनेशन की व्यवस्था निशुल्क कराई है जिससे देश का कोई भी नागरिक सभी मानकों का ध्यान रखते हुए कोविड-19 से भयभीत ना हो। #bjp#covidvaccination#kanpur#gsvm


जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि आम जनमानस को इस वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने स्वयं वैक्सीनेशन कराया और हमें यह प्रेरणा मिली कि हम भी बिना डरे वैक्सीनेशन करवाएं इसलिए हमें भी आगे बढ़कर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए और कोरोना से लड़ाई में हमें हमारे देश और को मजबूत बनाना चाहिए। #bjp#covidvaccination#kanpur#gsvm


शिविर के आयोजन में संतोष शुक्ला, वीरेश त्रिपाठी, जन्मेजय सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, गौरव द्विवेदी, श्यामू तिवारी, शिवांग मिश्रा, मानसी बनर्जी, रानी, पुनीत उपाध्याय आदि का सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top