- चकेरी के रहने वाले थे दोनों युवक, हत्या का आरोप
- फोरेंसिक टीम बुलाकर पुलिस ने सबूत जुटाए
चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के रहने वाले दो युवकों के शव मंगलवार दोपहर गंगानदी किनारे पड़े मिले। दोनों युवक रविवार दोपहर से लापता थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना भी दी थी। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों युवक गहरे दोस्त थे। परिजनों ने युवकों की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर सबूत जुटाए, इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। #kanpur#ganga#crime#uppolice#chakeri
रविवार की शाम से दोनों के फोन बंद आ रहे थे। इस पर परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर सोमवार को कृष्णा नगर चौकी में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार की दोपहर जिला उन्नाव के गंगाघाट पुलिस चौकी स्थित चंदन घाट में नदी किनारे पानी से भरे गड्ढ़े में उतराते मिले। पुलिस ने चकेरी थाने से संपर्क किया। इसके बाद चकेरी पुलिस और दोनों युवकों के परिजनों ने मौके पर जाकर शवों की शिनाख्त की। #kanpur#ganga#crime#uppolice#chakeri
परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव यहां फेंकने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि दोनों युवकों के स्वजनों की तहरीर पर सोमवार को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। दोनों युवकों के मोबाइल, बाइक भी घटनास्थल के पास से मिले हैं। पोस्टमार्टम उन्नाव में किया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। #kanpur#ganga#crime#uppolice#chakeri





if you have any doubt,pl let me know