Kanpur Breaking : कानपुर में 48 घंटे से लापता युवकों के शव गंगा किनारे मिले

  • चकेरी के रहने वाले थे दोनों युवक, हत्या का आरोप
  • फोरेंसिक टीम बुलाकर पुलिस ने सबूत जुटाए


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के रहने वाले दो युवकों के शव मंगलवार दोपहर गंगानदी किनारे पड़े मिले। दोनों युवक रविवार दोपहर से लापता थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना भी दी थी। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों युवक गहरे दोस्त थे। परिजनों ने युवकों की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर सबूत जुटाए, इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। #kanpur#ganga#crime#uppolice#chakeri


चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले  27 वर्षीय अभिलाष शुक्ला रूमा स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार में पिता बृजेंद्र और मां मधु के अलावा एक छोटी बहन प्रिया है। अभिलाष के चाचा ओमकार ने बताया कि वह रविवार की सुबह बाल कटवाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान उसे पास में रहने वाला 27 वर्षीय डाकघर एजेंट संदीप पाल मिला जो कि हरजिंदरनगर कलेक्शन के लिए जा रहा था। इसके बाद अभिलाष संदीप के साथ उसकी बाइक से चला गया। जिसके बाद से दोनों देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे। #kanpur#ganga#crime#uppolice#chakeri

 

रविवार की शाम से दोनों के फोन बंद आ रहे थे। इस पर परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर सोमवार को कृष्णा नगर चौकी में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार की दोपहर जिला उन्नाव के गंगाघाट पुलिस चौकी स्थित चंदन घाट में नदी किनारे पानी से भरे गड्ढ़े में उतराते मिले। पुलिस ने चकेरी थाने से संपर्क किया। इसके बाद चकेरी पुलिस और दोनों युवकों के परिजनों ने मौके पर जाकर शवों की शिनाख्त की। #kanpur#ganga#crime#uppolice#chakeri

परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव यहां फेंकने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि दोनों युवकों के स्वजनों की तहरीर पर सोमवार को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। दोनों युवकों के मोबाइल, बाइक भी घटनास्थल के पास से मिले हैं। पोस्टमार्टम उन्नाव में किया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। #kanpur#ganga#crime#uppolice#chakeri

Post a Comment

0 Comments