Good News : भारत ने अंतरिक्ष में भेजा नया उपग्रह ईओएस-01

0

सैटेलाइट के जरिए आपदा प्रबंधन में मिलेगी मदद


प्रारब्ध न्यूज नेटवर्क, बंगलूरू



पृथ्वी की स्थिति का पता लगाने के लिए भारत ने शनिवार की दोपहर अपना नया सैटेलाइट (उपग्रह) ईओएस-01 (Earth Observation Satellite EOS-01) लॉन्च किया है। यह उपग्रह पृथ्वी की स्थिति एवं आसपास की स्थितियों की सूचनाएं एकत्र करके देगा। इसके जरिए आप्रदा प्रबंधन में मदद भी मिलेगी।




इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्वीट कर बताया था कि सैटेलाइट की लॉन्चिंग सात नवंबर को लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी-सी49 से की जाएगी। इसके साथ ही नौ अंतरराष्ट्रीय कस्टमर सैटेलाइट भी लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्चिंग का समय शनिवार की दोपहर 3.02 बजे रखा गया है।




इसरो ने बताया था कि पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन की लॉन्चिंग के लिए आखिरी गिनती श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 1.02 बजे शुरू हो गई है। भारत का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपने 51वें अभियान में नौ अन्य देशों की सैटेलाइटों के साथ ईओएस-01 को मुख्य सैटेलाइट के तौर पर प्रक्षेपित करेगा। इसरो ने कहा कि इस सैटेलाइट का उपयोग कृषि, वन्य और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top