- 721 करोड़ रुपये आंकी कीमत, मूल्यांकन रिपोर्ट जिला जज की अदालत में सौंपी
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, रामपुर
नवाब खानदान की कोठी लक्खी बाग की कीमत 721 करोड रुपये आंकी गई है। इसकी मूल्यांकन रिपोर्ट बुधवार को एडवोकेट कमिश्नर ने जिला जज की अदालत में सौंप दी। रामपुर में नवाब खानदान की हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है।
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के हिसाब से 16 हिस्सेदारो में संपत्ति का बंटवारा करने के आदेश दिए थे। इसकी जिम्मेदारी जिला जज को सौंपी गई। यह काम दिसंबर 2020 तक होना है। इसके लिए जिला जज ने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर दिए हैं, जो संपत्ति के सर्वे कर मूल्यांकन की रिपोर्ट अदालत में पेश कर रहे हैं।
बुधवार को एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने कोठी लक्खी बाग की मूल्यांकन रिपोर्ट अदालत में पेश की। कोठी और इससे संबंधित जमीन की कीमत 721 करोड़ आंकी गई है।
नवाब खानदान की यह कोठी शाहबाद में है। इसके चारों ओर एक लाख पौधे लगाए गए थे, इसीलिए इसका नाम लक्खी बाग रखा गया। देख-रेख के अभाव में इमारत जर्जर हो गई है। पेड़ भी लाख की बजाय हजारों में रह गए। अब अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।
if you have any doubt,pl let me know