मुख्य समाचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में बहस का मुद्दा बनीं जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन किया है। कहा, JEE और NEET की परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्र सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनका राज्य सरकार पूरी तरह पालन करेगी।
शुक्रवार को लोकभवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां प्रारंभ होनी चाहिए।
परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना होगा।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पिछली 9 अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई है। इस परीक्षा में 5 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
परीक्षा में कहीं से संक्रमण (covid-19) का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी कराई गई है।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know