कोरोना कंट्रोल में नाकाम कानपुर डीएम के साथ यह क्या हुआ

0

  • सीतापुर के एडीएम न्यायिक हरिशंकर शुक्ल व फतेहपुर की एडीएम न्यायिक विनीता सिंह
  • जालौन के सिटी मजिस्ट्रेट सुनील शुक्ल व शाहजहांपुर के सिटी मजिस्ट्रेट बने त्रिभूवन कुमार

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


कोरोना महामारी का मिस मैनेजमेंट कानपुर नगर जिलाधिकारी पर भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कंट्रोल करने में नाकाम होने पर सोमवार देर रात कानपुर के डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी को हटा दिया है। उनकी जगह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आलोक कुमार तिवारी को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। उनके समक्ष जिले में कोरोना का कंट्रोल करने की बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं, जिले में अब तक कोरोना से 386 मौतें हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दो आईएएस एवं चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें कानपुर के डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी है। उन्हें यहां से हटा दिया है। उनकी जगह आलोक तिवारी नए डीएम बनाए गए हैं। इसी तरह जालौन के सिटी मजिस्ट्रेट सुनील शुक्ल बनाए गए हैं। सीतापुर जिले के एडीएम न्यायिक हरिशंकर शुक्ल को बनाया गया है। अब फतेहपुर जिले की एडीएम न्यायिक विनीता सिंह बना दी गईं हैं। इसी तरह शाहजहांपुर के सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभूवन कुमार बनाए गए हैं। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती में योगादन करने का निर्देश दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top