ब्रेकिंग : लखनऊ के सीएमओ हटाए गए, डॉ. राजेंद्र को कमान


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


प्रदेश में कोरोना से बेकाबू होते हालात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। पुलिस महकमे के बाद स्वास्थ्य महकमा उनके निशाने पर है। कोरोना से राजधानी में हालात बेकाबू करने के लिए जिम्मेदार लखनऊ के सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को हटा दिया है। उनकी जगह डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह को लखनऊ का नया सीएमओ बनाया गया है।


सीएमओ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल पर कोरोना नियंत्रण, मरीजों की जांच से लेकर इलाज मुहैया कराने में लापरवाही के आरोप लग रहे थे। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे थे। मरीज बेड के लिए भटक रहे थे। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और हालात के बेकाबू होने के कारण शनिवार को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को हटा दिया गया है। उन्हें सीएमओ के पद से हटाकर लखनऊ के राजनारायण लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर नई तैनाती दी गई है। वहीं लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. मधु सक्सेना बनाई गईं हैं। यह पद डॉ. नेगी के महानिदेशक बनने से खाली हो गया था। 

Post a Comment

0 Comments