- बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बीएसए को दिए निर्देश
- किसी भी सूरत में 30 सितंबर तक न खोले जाएं विद्यालय
जिले में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए अभी गाजियाबाद जिले के स्कूल फिलहाल दो माह और नहीं खुलेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन के इस फैसले से अभिभावक को राहत मिली है। उन्हें अपने बच्चों को दो माह और स्कूल नहीं भेजना पड़ेगा।
कोरोना महामारी को देखते हुए बच्चों के स्कूल खोलने को लेकर जद्दोजहद चल रही है। इस बीच, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि 30 सितंबर से पहले किसी भी सूरत में विद्यालय न खोले जाएं। इस समय जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में स्कूलों काे खोलना सही नहीं है। कोरोना के कहर को देखते हुए बच्चों के माता-पिता के लिए भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। बीएसए ने बताया कि स्कूल खोलने के मद्देनजर एक सर्वे भी कराया गया था। उसमें 95 फीसदी से अधिक अभिभावक 30 सितंबर से पहले स्कूल नहीं खोलने के पक्ष में हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सितंबर अंत तक कोरोना का संक्रमण अपने उच्च स्तर पर होगा। इसलिए सितंबर तक स्कूल खोलना सुरक्षित नहीं है।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know