श्रमिकों की हर समस्या के निदान के लिए हेल्प डेस्क

  • नोएडा के उप श्रमायुक्त ने भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक हेल्प डेस्क का किया शुभारम्भ
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, गाजियाबाद

कारोना काल में माहमारी रोजी-रोजगार की समस्या से जूझ रहे श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी हर समस्याओं के निराकरण के लिए नोएडा के सेक्टर पांच के हरौला मार्केट में हेल्प डेस्क बनाई गई है। यहां आकर श्रमिक अथवा कामगार नौकरी से लेकर वेतन भुगतान तक की शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

भारतीय मजदूर संघ की गौतम बुद्ध नगर जिला इकाई ने सोमवार सुबह श्रमिक हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया है। नोएडा के सेक्टर पांच के बी -37 हरौला मार्केट स्थित श्रमिक हेल्प डेस्क पर श्रमिक और कामगार अपनी किसी भी प्रकार की समस्या दर्ज करा सकते हैं। इसमें नौकरी से निकाले जाने, लॉक डाउन की अवधि का वेतन भुगतान आदि की समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। श्रमिक हेल्प डेस्क का उदघाटन नोएडा के उप श्रमायुक्त पीके सिंह ने किया। गौतम बुद्ध नगर के जिला मंत्री अमर कांत सिंह ने बताया कि उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र पाल प्रजापति मौजूद रहे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए हेल्प डेस्क शुभारंभ किया गया। 

Post a Comment

0 Comments