पाकिस्तानी नागरिक की रामपुर में मौत, कोरोना पॉजिटिव थे

0

  • जिले में 61 और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या पहुंच गई 776

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, रामपुर


जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। जिले में हर जगह कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इससे सरकारी कार्यालयों से लेकर गली-मोहल्लों कोई भी अछूते नहीं रहे। रोजाना हर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। रामपुर में बहन के घर आए पाकिस्तानी नागरिक कोरोना की चपेट में आए गए थे। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी की मौत हो गई। वहीं 61 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें मिलक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, रजपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी शामि‍ल हैं। पाकिस्तानी नागरिक 74 वर्षीय तनवीर अहमद 12 साल पहले कराची से लॉग टर्म वीजा पर अपनी बहन के घर रामपुर आए थे। तब से वह लगातार विदेश मंत्रालय में अर्जी लगाकर वीजा अवधि बढ़ाते रहे। एक सप्ताह पहले उन्हें खांसी और बुखार हुआ तो जिला अस्पताल में उनकी ट्रूनॉट मशीन से कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए टीएमयू मुरादाबाद भेजेगा गया, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 776 पहुंच गई है। इनमें 555 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 205 सक्रिय मरीज हैं।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top