गलवान घाटी के शहीदों को कुछ इस अंदाज में नमन

0

  • शहीद स्मारक में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेसी 
  • गोमती नदी में दीपदान कर अमर शहीद जवानों को किया गया नमन



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


गलवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को देश भर में कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी है। लखनऊ के शहीद स्मारक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। गोमती नदी में दीपदान कर अमर शहीदों को नमन किया। इसी तरह सूबे के सभी जिलों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना है। पूरा देश एकजुट है। हम सभी देश की एकता और संप्रभुता के साथ हैं। गलवान घाटी हमारी अपनी मिट्टी है, पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। पूरा देश प्रधानमंत्री जी से जानना चाहते हैं कि वह चीन को जवाब कब देंगे?

इस दौरान सांसद पीएल पुनिया, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, मोना, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, प्रदेश प्रभारी दिनेश सिंह, अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री विश्वविजय सिंह, मनोज यादव, प्रदेश सचिव रमेश शुक्ला, मीडिया संयोजक ललन कुमार, प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल, अशोक सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम, सम्पूर्णानन्द मिश्र, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान, अरशी रजा, महिला कांग्रेस की मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चैधरी, रमेश मिश्रा, शिव पांडेय, अभिमन्यु सिंह, राजेश सिंह काली, वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. मंजू दीक्षित, आरती बाजपेयी, सुशीला शर्मा, माया चौबे, आलोक सिंह रैकवार, डॉ. आशीष दीक्षित, विकास श्रीवास्तव, ज्ञानेश शुक्ला, शिवम त्रिपाठी, प्रदीप कनौजिया, मो. शोएब, शुभम सिंह, सोम विकल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top