विजय हजारे ट्रॉफी : यूपी ने विदर्भ को 54 रन से हराया, अभिषेक गोस्वामी का शतक, क्वार्टर फाइनल में एंट्री

Hazare Trophy : UP Beats Vidarbha by 54 Runs, Abhishek Goswami Century, Quarter Final Entry

अभिषेक गोस्वामी का शतक, प्रियम गर्ग, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह की अर्द्धशतकीय पारियां


यूपी के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, विदर्भ के अमन मोखाडे का तूफानी शतक काम न आया


प्रारब्ध न्यूज स्पोर्ट्स, लखनऊ 

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में यूपी के बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी के शानदार शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को खेले गए ग्रुप बी के अहम मुकाबले में विदर्भ को 54 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। Vijay 

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की टीम हेड कोच अरविन्द कपूर और कप्तान रिंकू सिंह की बदौलत विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 7 जीत दर्ज करने का कारनामा करने की दहलीज पर खड़ी है। 


मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए एलीट ग्रुप बी के लीग मुकाबले में यूपी ने विदर्भ को 54 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश ने अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए 20 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा के 16-16 अंक हैं और एक-एक मैच शेष है। तीनों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की दौड़ में हैं।


यूपी ने बनाए 339 रन


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली यूपी की टीम ने अच्छी साझेदारियों की मदद से 50 ओवर्स में 5 विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की टीम 9 विकेट पर 285 रनों तक ही पहुंच सकी।


कुलदीप यादव रहे सबसे सफल


विदर्भ के लिए अमन मोखाडे ने 117 गेंदों पर 2 छक्के और 17 चौकों की मदद से 147 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर ने 51 रन बनाए। कुलदीप यादव, कुणाल त्यागी और विप्रज निगम की शानदार गेंदबाजी का भी यूपी की जीत में अहम योगदान रहा। कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि कुणाल त्यागी और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट लिए। टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज जीशान अंसारी को आज सिर्फ एक विकेट मिला।


फॉर्म में दिखे यूपी के बल्लेबाज


यूपी की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक गोस्वामी (103) के शतक के अलावा, ध्रुव जुरेल (56), प्रियम गर्ग (67) और कप्तान रिंकू सिंह (57 रिटायर हर्ट) के बल्ले से निकली अर्द्धशतकीय पारियों के अलावा आर्यन जुयाल (24), समीर रिजवी (नाबाद 17) के योगदान से यूपी मैच में 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। कप्तान रिंकू सिंह का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 6 मैचों में 371 रन बनाए हैं।


यूपी का अंतिम लीग मुकाबला बंगाल से


यूपी को अपना अंतिम लीग मैच बंगाल की टीम से खेलना है। अगल उसमें कप्तान रिंकू सिंह की टीम को जीत मिलती है तो यह इस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड हो सकता है। कर्नाटक ने 2024-25 में ग्रुप स्टेज में 6 जीत हासिल की थी, लेकिन एक में उसे हार का सामना भी करना पड़ा था। यूपी इस जीत के साथ 6 मैचों से 24 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। क्वार्टर फाइनल में रिंकू सिंह की टीम पहले ही जगह बना चुकी है।

Post a Comment

0 Comments