UP School Holiday : यूपी में शीतलहर का कहर, लखनऊ, वाराणसी समेत इन जिलों में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में शीतलहर के चलते लखनऊ, वाराणसी, आगरा और बरेली समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जानें आपके शहर में कब तक बंद रहेंगे स्कूल।

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (DM) ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां (Winter Vacation) बढ़ा दी गई है। सरकार के निर्देश के अनुसार, कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, तो कुछ जिलों में समय में बदलाव किया गया है। हालांकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है, ये कक्षाएं सुबह 10 बजे से चलेंगी।


प्रमुख जिलों में छुट्टियों का विवरण

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छुट्टियों की स्थिति

लखनऊ और गोरखपुर : इन दोनों जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में कल (8 जनवरी) तक छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से चलेंगी।  

वाराणसी, आगरा और बरेली : इन शहरों में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।  

अम्बेडकर नगर और महाराजगंज : अम्बेडकर नगर में 10 जनवरी तक और महाराजगंज में कल तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।  

देवरिया और चंदौली : देवरिया में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं चंदौली में सरकारी स्कूल 15 जनवरी तक और निजी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।  

हाथरस और बिजनौर : इन जिलों में भी शीतकालीन छुट्टी के तहत कल तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.  


अभिभावकों के लिए निर्देश  

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश सभी बोर्ड (UP Board, CBSE, ICSE) के सरकारी और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। जिन जिलों में स्कूल खुल रहे हैं, वहां समय में बदलाव कर सुबह 10 बजे से करने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को सुबह की ठंड से बचाया जा सके.  

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। ऐसे में अभिभावकों से अनुरोध है कि वे स्कूल भेजने से पहले संबंधित विद्यालय से ताजा जानकारी जरूर लें।

Post a Comment

0 Comments