Varanasi : 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में पहुंचे मंत्री एके शर्मा; बोले- 'पीएम के विजन से संपूर्णानंद स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बना

वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। मंत्री ए.के. शर्मा ने पीएम मोदी के विजन और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी

​वाराणसी के ऐतिहासिक डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। उन्होंने देशभर से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में शिरकत करने आए कैबिनेट मंत्री एके शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय।
प्रधानमंत्री के विजन से कायाकल्प : ए.के. शर्मा

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का आज जो आधुनिक स्वरूप दिख रहा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन का परिणाम है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने निर्माण के समय ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि यह परिसर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होना चाहिए। आज यह स्टेडियम देश के बेहतरीन खेल केंद्रों में से एक है।"

खेलों से होता है 'समभाव' का विकास

​मंत्री शर्मा ने खेलों के दार्शनिक और व्यावहारिक महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और 'समभाव' का माध्यम हैं। उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता का संदर्भ देते हुए कहा कि जीत और हार को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह खेल के मैदान से बेहतर कहीं और नहीं सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल खेलो इंडिया ने देश में खेलों के प्रति नजरिया बदल दिया है। कहा कि आज खेल एक बड़ी इंडस्ट्री बन चुके हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को नई गति दे रहे हैं।

खिलाड़ियों से की मुलाकात

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ए.के. शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने उत्तर प्रदेश की महिला वॉलीबॉल टीम से विशेष मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीत का मंत्र दिया। डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भारत को खेलों में विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को सुविधाएं दे रही है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, खेल संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments