KGMU Big Breaking : यौन शोषण और धर्मांतरण आरोपी डॉ. रमीज मलिक होगा बर्खास्त, कुलपति ने DGME को भेजा प्रस्ताव

KGMU लखनऊ के डॉ. रमीजुद्दीन नाइक उर्फ रमीज मलिक को यौन शोषण और धर्मांतरण मामले में विशाखा कमेटी ने दोषी पाया है। कुलपति सोनिया नित्यानंद ने निष्कासन का प्रस्ताव DGME को भेजा। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

आरोपी डॉ. रमीज मलिक व पीड़ित।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) प्रशासन ने यौन शोषण और धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में डॉ. रमीजुद्दीन नाइक उर्फ रमीज मलिक के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। विशाखा कमेटी की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने आरोपी डॉक्टर को सेवा से निष्कासित करने का प्रस्ताव महानिदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DGME) को भेज दिया है।

विशाखा कमेटी की रिपोर्ट में पुष्टि

यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित विशाखा कमेटी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट KGMU प्रशासन को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने पैथोलाजी विभाग में तैनात डॉ. रमीज को सर्वसम्मति से दोषी पाया है। जांच के दौरान, रमीज मलिक केवल एक बार कमेटी के सामने पेश हुआ। उसने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे 'आपसी सहमति' का मामला बताया। हालांकि, कमेटी उसके तर्कों से संतुष्ट नहीं हुई।

इस प्रकरण में कुलपति का सख्त रुख

KGMU की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने स्पष्ट कर दिया है कि संस्थान में इस तरह की गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, "किसी भी सूरत में रमीज मलिक अब KGMU का हिस्सा नहीं रहेगा।" गौरतलब है कि आरोपी को 22 दिसंबर को निलंबित किया जा चुका था और कैंपस में उसकी एंट्री पर पहले से प्रतिबंध है।

झूठ और धर्मांतरण का जाल

जांच में यह भी सामने आया कि डॉ. रमीज ने खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता को झांसे में लिया था, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है। इसके अलावा, उस पर कैंपस के भीतर धर्मांतरण और कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप भी हैं। इन विशेष आरोपों की जांच एक अलग कमेटी द्वारा की जा रही है।

DGME स्तर से जल्द होगी कार्रवाई

KGMU द्वारा निष्कासन का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद, अब DGME की अपनी भूमिका है। माना जा रहा है कि शासन स्तर से जल्द ही डॉ. रमीज की बर्खास्तगी पर अंतिम मुहर लग जाएगी। इस कार्रवाई से चिकित्सा जगत में कड़ा संदेश देने की कोशिश की जा रही है।


#KGMU News, #Dr. Rameez Malik, #Sexual Harassment Case, #Vishakha Committee Report, #Lucknow Medical News, #Conversion Case KGMU, #KGMU Vice Chancellor Sonia Nityanand


Post a Comment

0 Comments