![]() |
| आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, उरई (जालौन)
उत्तर प्रदेश (UP) के जालौन जिले में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। अधिकारियों के अनुसार, सिपाही मीनाक्षी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके करीब नौ थाना प्रभारियों से संबंध रहे हैं। उनमें कई दरोगा, इंस्पेक्टर और एक पूर्व राजपत्रित अधिकारी भी शामिल हैं।
इस मामले की पुलिस जांच टीम को उसके मोबाइल फोन से 3 दिनों में 109 कॉल के रिकॉर्ड मिले हैं, जिनमें अधिकतर वीडियो कॉल इंस्पेक्टर राय को किए गए थे। इस वजह से मामला हत्या और आत्महत्या को लेकर अभी तक स्पष्ट नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी को पहले भी कई पुलिसकर्मियों द्वारा सोने के जेवरात और मोबाइल फोन गिफ्ट किए जाने की बात सामने आई है। इससे पहले उसने बरेली में एक सिपाही को बलात्कार के केस में जेल भेजने का उल्लेख भी पूछताछ के दौरान किया है।
मीनाक्षी ने 11 सिम बदले, वर्तमान में 4 सक्रिय सिम
जांच में पता चला है कि पिछले पांच वर्षों में मीनाक्षी ने 11 सिम बदले, जबकि वर्तमान में पुलिस ने 4 सक्रिय सिम बरामद किए हैं। मामले के खुलासे के बाद यह बड़ी चिंता उभरकर सामने आई है कि अगर पुलिसकर्मी ही हनी ट्रैप का शिकार हों तो आम जनता को ऐसे नेटवर्क से कैसे सुरक्षित रखा जा सकेगा।



if you have any doubt,pl let me know