![]() |
| यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 2026 में होने वाले स्नातक और शिक्षक विधान परिषद (MLC) चुनावों के लिए कांग्रेस ने समय से पहले ही अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। UP MLC Election 2026 Congress या यूपी एमएलसी चुनाव 2026 के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पार्टी ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। उन्होंने 11 महत्वपूर्ण सीटों के लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक (Observer) नियुक्त किया है।
पार्टी का लक्ष्य इन चुनावों के जरिये अपनी जमीनी पकड़ को और मजबूत करना है। नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों में कई वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद और अनुभवी पूर्व विधायक शामिल हैं, जो संबंधित क्षेत्रों में चुनावी रणनीति और संगठन को धार देंगे।
प्रमुख सीटों पर दिग्गजों की तैनाती
कांग्रेस ने लखनऊ, वाराणसी और आगरा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सबसे भरोसेमंद चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी है।
लखनऊ (स्नातक/शिक्षक): यहाँ की जिम्मेदारी सांसद किशोरी लाल शर्मा और पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया को दी गई है।
वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी और पशुपति नाथ राय मोर्चा संभालेंगे।
इलाहाबाद (स्नातक) : यहाँ सांसद उज्जवल रमण सिंह और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को तैनात किया गया है।
आगरा : सांसद राकेश राठौर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
मेरठ : यहाँ की कमान सांसद इमरान मसूद और पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल के हाथों में होगी।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
शिक्षक सीटों के लिए भी पार्टी ने अनुभवी नेताओं की सूची जारी की है।
बरेली-मुरादाबाद (शिक्षक) : पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली और पूर्व विधायक फूल कुंवर।
गोरखपुर-फैजाबाद (शिक्षक) : सांसद तनुज पुनिया और पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह।
मेरठ-सहारनपुर (शिक्षक) : बाकिर हुसैन उर्फ बाकर हुसैन को कोऑर्डिनेटर के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का मानना है कि इन अनुभवी नेताओं की देखरेख में कांग्रेस स्नातक और शिक्षक वर्ग के बीच अपनी पैठ मजबूत करने में सफल होगी।

0 Comments
if you have any doubt,pl let me know