Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा सोमवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :08 दिसंबर 2025, दिन : सोमवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


आज के दिन आप मांगलिक कार्यों में उपस्थिति देंगे। धार्मिक पूजा पाठ में शामिल होंगे।पारिवारिक जन यात्रा की योजना बनाएंगे। आस पड़ोस में शांति बनी रहेगी। आपको सामाजिक एवं सरकारी कार्यों से लाभ मिलेगा। आलस्य भी आज अधिक रहेगा। साथ ही कार्य में विघ्न डालने वाले अधिक रहेंगे।

वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


आज का दिन लाभदायक रहेगा।कार्य व्यवसाय अच्छा चलने से धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे।सेहत का ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी, उस पर आप अपनी व्यवहार कुशलता से विजय पा लेंगे। घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। किसी के द्वारा आप को भ्रमित किया जा सकता है, सतर्क रहें।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आज के दिन किसी बाहरी व्यक्ति के कारण आपको मानसिक तनाव हो सकते है। घर में सुख शांति रहेगी। खर्च अधिक रहेगा।आज परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, आप स्वयं को उसके अनुसार ढाल लेंगे। शत्रुओं से सावधान रहें। व्यवसाय में आरंभिक मंदी के बाद गति आएगी।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


आज का दिन उठापटक वाला रहेगा। सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा, जिससे कार्य करने का उत्साह नहीं बनेगा। धन लाभ तो होगा, परन्तु व्यर्थ के खर्च भी अधिक होने से तुरंत चला जाएगा। दवाइयों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। किसी सामाजिक आयोजन में जाने की योजना बनेगी, जिसे टालने की कोशिश वातावरण अशांत करेगी। गृहस्थ में आज बाहर की अपेक्षा अधिक आराम महसूस करेंगे।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। सहकर्मी आपसे किसी कारण से परेशान हो सकते हैं। फिर भी इस कारण कार्यों को प्रभावित नहीं होने देंगे। आज उधारी को लेकर किसी से तकरार हो सकती है, धैर्य धारण करें अन्यथा बाद में ग्लानि होगी।आज बाहर के लोगों को आकर्षित करना जितना आसान रहेगा, इसके विपरीत घर के सदस्यों को खुश रखना उतना ही कठिन रहेगा।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा। आय एक से अधिक साधनों से होगी। धन कमाने के लिए आज आप गलत  साधन अपनाने से भी नहीं चूकेंगे, लेकिन सफ़लता फिर भी मिलेगी। आज आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। मित्र परिजनों के साथ बाहर घूमने और भोजन आदि के प्रसंग बनेंगे। लंबी यात्रा की योजना बनेगी।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


आज के दिन आप सहयोगी अथवा किसी परिजन के रूखे व्यवहार से दुखी रहेंगे। जल्दबाजी से बचें। लेन देन में लापरवाही न करें। नौकरी पेशा जातक आज कार्यों को जल्दी पूर्ण कर लेंगे। आप आज फिजूल खर्च से बचें अन्यथा धन संबंधित परेशानी बनेगी। व्यवसायी वर्ग संध्या के समय अच्छा लाभ कमा सकेंगे, शेष दिन कार्य मंदा रहेगा।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


आज का दिन आपके लिए कुछ ना कुछ परेशानी खड़ी करेगा।बचते-बचते बेवजह कलह होने से मन अशांत रहेगा। व्यवहार में रूखापन आज कुछ ज्यादा ही रहेगा, जिससे आसपास के लोग आपसे दूरी बनाना चाहेंगे, लेकिन आज आपकी सहायता की आवश्यकता किसी को अवश्य पड़ेगी, स्वार्थ से ही सही लोग आपके आस पास चक्कर लगाते रहेंगे।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


आज का दिन कुछ छोटी मोटी घरेलू बातों को छोड़कर उत्तम रहेगा। कार्य व्यवसाय में आरम्भ में निर्णय लेने में दुविधा होगी, परन्तु बाद में नतीजे आपके पक्ष में ही रहेंगे। धन लाभ आशाजनक रहने से आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे। सेहत ठीक रहेगी।भूमि भवन में निवेश करने के लिए समय अनुकूल रहेगा।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


आज दिन के आरंभिक भाग में लाभ की संभावना बनेगी। एक बार स्थिति बिगड़ने पर कारोबार चाह कर भी नही संभाल सकेंगे।फिर भी खर्च निकालने लायक आय संध्या के आस-पास हो जाएगी। आज आपका मन अनैतिक कार्यों की ओर ज्यादा भटकेगा, सतर्क रहें मान हानि हो सकती है। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।


कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


आज के दिन आय के नवीन स्रोत बनेंगे। घर में रिश्तेदार के आगमन के योग बन रहे हैं। धन लाभ आज किसी ना किसी तरह हो ही जाएगा। प्रलोभन में आकर आज कुछ अनैतिक कार्य भी कर सकते हैं, लेकिन बाद में कोई उलझन अवश्य छोड़ कर जाएगा। दोपहर बाद व्यावसायिक स्थिति बेहतर होगी, बिक्री बढ़ने से आय बढ़ेगी।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


आज दिन के आरंभ से अनुकूल वातावरण रहेगा। यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं। किसी प्रियजन के कारण मानसिक दुख पहुंचेगा। मामूली झड़प हो सकती है, उसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा। विवेक से काम करेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।व्यवसाय में आज का दिन आशानुकूल नहीं रहेगा। सोची हुई योजनाओं में आशा से कम लाभ मिलेगा। कुछ कार्य में विलम्ब होने पर आगे के लिए टलेंगे।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top