आज का राशिफल
दिनांक :06 दिसंबर 2025, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
अधिक उत्साह या अधिक निराशा से बचना होगा। उम्मीदें पूरी होने का दिन है, प्रयासों की गति तीव्र रखनी होगी। दूसरों के विचारों से प्रभावित हुए बिना अपने निर्णय पर दृढ़ रहें तो अच्छी प्रगति मिलेगी।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
योजनाओं के विस्तार पर अधिक धन खर्च होने की स्थिति बनेगी।विरोधी हावी होने का प्रयास करेंगे। सूचनाओं को लीक होने से बचाए। नई तकनीकी की मदद से कई कार्य सहज हो सकते हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा। यात्रा योजना बनेगी।नए संपर्कों का लाभ मिलेगा।उच्च अधिकारियों से तनाव रह सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। भूमि और भवन के सौदे आगे बढ़ सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
परिस्थितियों बदलाव के कारण भावनात्मक अस्थिरता अनुभव करेंगे। किसी लगातार परिश्रम से जुड़े कार्य को हाथ में लें, राहत मिलेगी। नियमों का पालन करना बेहतर होगा। जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना होगा।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि बढ़ेगी।किसी खास प्रायोजन से की गई यात्रा लाभकारी रहेगी। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए मित्रों से जुड़ाव हो सकता है। भाई बहनों से बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेगी।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


if you have any doubt,pl let me know