Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा शनिवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :06 दिसंबर 2025, दिन : शनिवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


व्यावसायिक मुलाकातों में वाणी का उपयोग संभलकर करना होगा, पर परिकल्पनाओं पर आधारित घोषणाएं करने से बचें।कार्य कुशलता बढ़ाने पर जोर देना होगा। परिवार में स्वास्थ्य को लेकर नई चिंताएं हो सकती हैं।

वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


अधिक उत्साह या अधिक निराशा से बचना होगा। उम्मीदें पूरी होने का दिन है, प्रयासों की गति तीव्र रखनी होगी। दूसरों के विचारों से प्रभावित हुए बिना अपने निर्णय पर दृढ़ रहें तो अच्छी प्रगति मिलेगी।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


योजनाओं के विस्तार पर अधिक धन खर्च होने की स्थिति बनेगी।विरोधी हावी होने का प्रयास करेंगे। सूचनाओं को लीक होने से बचाए। नई तकनीकी की मदद से कई कार्य सहज हो सकते हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


प्रसन्न्ता दायक समाचार मिलेंगे।मांगलिक कार्यों में भागीदारी रहेगी। यात्रा लाभकारी रह सकती है। व्यवसाय में नए प्रस्ताव मिलने से उत्साहित रहेंगे। खोजपूर्ण प्रवृत्ति बढ़ेगी।कुटिल लोगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


उच्च अधिकारियों से तालमेल बेहतर होने का प्रभाव अधिकारों की वृद्धि के रूप में दिखाई देगा।व्यवसाय में विशेष प्रगति की संभावनाएं बनेंगी। नए सहयोगी मिलने से उत्साहित रहेंगे।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी।पुरानी की गई मेहनत के कारण राजनीति और सार्वजनिक जीवन में महत्व बढ़ेगा। घर परिवार से जुड़े मसलों में आपकी राय को महत्व मिलेगा। आर्थिक लाभ और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा। यात्रा योजना बनेगी।नए संपर्कों का लाभ मिलेगा।उच्च अधिकारियों से तनाव रह सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। भूमि और भवन के सौदे आगे बढ़ सकते हैं।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


परिस्थितियों बदलाव के कारण भावनात्मक अस्थिरता अनुभव करेंगे। किसी लगातार परिश्रम से जुड़े कार्य को हाथ में लें, राहत मिलेगी। नियमों का पालन करना बेहतर होगा। जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना होगा।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे। आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं। परिवार में स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी होगी।भावनात्मक संबंधों में साथी का 
सामीप्य मिलने से पुराने गिले शिकवे दूर करने के अवसर मिलेंगे।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


शेयर मार्केट या अन्य निवेश से धन लाभ की संभावना है। शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। मनोरंजन या भावनात्मक संबंध का प्रलोभन ध्यान भटकने का प्रयास करेगा।सचेत रहना होगा।


कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


कार्य की अधिकता और भावनात्मक संबंधों से अधिक अपेक्षा के बीच संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल रहेगा। किसी एक से तनाव आना लगभग तय है।सार्वजानिक जीवन से जुड़े दायित्व को सामूहिक निर्णय से पूरा करना, जो आगे आने वाली परेशानियों से बचाएगा।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि बढ़ेगी।किसी खास प्रायोजन से की गई यात्रा लाभकारी रहेगी। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए मित्रों से जुड़ाव हो सकता है। भाई बहनों से बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेगी।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top