आज का राशिफल
14 दिसंबर 2025, दिन रविवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
शांत रहकर अपने कार्यों पर एकाग्र होने का दिन है। व्यर्थ के विवादों में ऊर्जा लगाने से बचना होगा। खर्चों को नियंत्रित करना मुश्किल रहेगा। प्रेम संबंधों से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को उनकी सक्रियता का लाभ मिलेगा। नई भावनात्मक संबंधों के प्रति उत्साहित रहेंगे। कार्य कुशलता बढ़ाने पर जोर रहेगा। शिक्षार्थियों को गुरुजनों का सहयोग मिलेगा।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
सामान्य से बेहतर दिन है। कार्यों की गति अच्छी रहेगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। भावनात्मक संबंधों से सहयोग मिलने का प्रभाव आर्थिक तंत्र पर भी दिखाई देगा। भाग्य का समर्थन मिलेगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
व्यवस्थाओं को सुधारना पहली प्राथमिकता बन सकती है। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। स्वार्थी तत्व जुड़ने का प्रयास करेंगे। विलासिता की योजनाओं पर धन खर्च हो सकता है। पुरानी मेहनत का फल मिलेगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
कार्यों की गति थोड़ी धीमी रहेगी। सूझबूझ से काम लेना होगा रुका हुआ धन मिलने से राहत महसूस करेंगे। परिस्थितियों को पक्ष में आने तक इंतजार करना होगा। मित्रों की मदद मिलेगी। मांगलिक कार्यों की योजना बनेगी।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
समय अनुकूल है। भावनात्मक संबंधों में आपके अनुरूप फैसला होने से प्रसन्न रह सकते हैं। व्यवसाय या शिक्षा के लिए विदेश यात्रा की योजना बन सकती है। न्यायालय में आपका पक्ष मजबूत होगा।
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
पिछले कार्यों को व्यवस्थित करने में समय और ऊर्जा खर्चों हो सकती है। धन का प्रवाह अनियंत्रित रह सकता है।योजनाओं को समझ करके अपने नीति बनानी होगी। प्रेम संबंधों में आपसी समझ बढ़ेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
सभी का सहयोग मिलने से कार्यस्थल पर माहौल आपके पक्ष में रहेगा। पुराने विवाद सुलझेंगे। भावनात्मक संबंधों में आपकी बात को महत्व मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र में आपके अधिकारों को चुनौती मिल सकती है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
उच्च अधिकारी आपके पक्ष में रहेंगे। कार्य स्थल पर आपका महत्व बढ़ेगा। भूमि और भवन संबंधी पुराने विवाद हल होने के और आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में नए क्षेत्र का विकास करना होगा। परिवार में जीवनसाथी का महत्व बढ़ेगा।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
सहनशीलता को परीक्षण से गुजरना होगा। सफल रहे तो स्वयं के सम्मान की रक्षा कर पाएंगे। विरोधी तनाव देने का प्रयास कर सकते हैं। भावनात्मक संबंधों से संबल मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं।समय रहते देखभाल करनी होगी।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
पारिवारिक जीवन के बड़े फैसलों में भागीदारी बढ़ने से प्रसन्न रहेंगे। नियमित कार्यों में सामान्य से बेहतर गति रहेगी। अर्थ लाभ भी अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधों में साथी का जुड़ाव भावनात्मक रूप से परिपूर्ण करेगा।


if you have any doubt,pl let me know